मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चेक पोस्ट पर कोविड-19 लाॅक डाउन के अंतर्गत अन्य राज्य से गोपालगंज जिले में बिहार उत्तर प्रदेश का बॉर्डर जो बलथरी चेक पोस्ट के नाम से जाना जाता है। वहां अन्य राज्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, कानपुर, लखनऊ और अन्य जगहों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन तेजी से हो रहा हैं। बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए अलग से ठहराव स्थान बनाया गया है। वहीं आज प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगभग 1000 से ऊपर हो गए, जिस कारण मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत मौके पर स्कैनिंग करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सबको अपने जिले के लिए रवाना किया गया, परिवहन की बसों से, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद कुमार ने दूसरे राज्यों से आए, सभी लोगों को स्कैनिंग करने के बाद पूरी जांच पड़ताल करने के बाद उनको सुरक्षित स्थान गृह जिला के लिए रवाना किया जा रहा है। जिसमें अधिक संख्या में मोतिहारी, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा और मधुबनी जिला के रहने वाले हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए लगातार सेवा प्रदान की जा रही हैं। ताकि गोपालगंज जिला के प्रवासी मजदूर बंधुओं को सुरक्षित किया जा सके। इसमें महिला और बच्चे भी शामिल है। क्वॉरेंटाइन में रहने वाले सभी लोगों का प्रतिदिन तीन बार मेडिकल जांच किया जा रहा है। उन्हें समय पर भोजन, पीने के पानी, और दैनिक उपयोग में आने वाले समाग्री जैसे वस्त्र, ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन आदि मुहैया कराई गई है, एवं साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान कोई भी श्रमिक अपने परिवारजनों से ना मिले, ऐसा करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 21 दिनों तक की क्वॉरेंटाइन अवधि में रहने के उपरांत मेडिकल जांच कर स्वास्थ्य श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी मजदूरों को ले के एर्नाकुलम एक्सप्रेस जसीडीह पहुंची 1084 श्रमिक थे सवार।
Next articleसूरत से प्रवासी बिहारियों को लेकर छपरा पहुंची  श्रमिक ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here