मदरलैंड संवाददाता,

वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉक डाउन में सभी लोग अपने अपने घरों में कैद है। वही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की चांदी कट रही है। कुछ लोग लकी होते हैं जो बच कर निकल जाते हैं और कुछ पकड़े जाते हैं। लेकिन बचकर निकलने वाले लोग आज नहीं तो कल पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। ताजा घटना राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां दीघा पुलिस ने 96 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
 दीघा थाना के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला तस्कर रामजी चक नहर के पास पहुंचने वाला है। पुलिस ने इलाके में वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगा लेकिन एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।  पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो 96 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक मनीष कुमार पटना के मखदुमपुर का रहने वाला है।100 पुड़िया ब्राउन शुगर में 96 पुड़िया बरामद हुआ है। 4 पुड़िया वह बेच चुका था। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जमालपुर थानाध्यक्ष को फोन कर, बढ़ाया हौसला !
Next articleसफूरा ज़रग़र के बारे में अभद्र टिप्पणी और दुष्प्रचार करने वालों पर कार्रवाई और सफूरा समेत सीएए विरोधी आंदोलन  में सक्रिय रही छात्र नेताओं की रिहाई की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here