मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा

बगहा एक प्रखण्ड के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के चनउआ टोला वार्ड नं 1 के छः मजदूर महेंद्र राम,भोला राम, सुरेंदर राम, संदीप राम, गुड्डू कुमार और लालू राम पैदल ही घर आने के लिए निकल पड़े।किन्तु रास्ता मालूम नही होने के कारण वे लोग रेलवे ट्रेक पर ही चलना शुरू कर दिया उन्हें लगा कि ट्रेन बन्द है।किंतु किस्मत को कुछ और मंजूर था पैदल चलते हुए 4 मई कि रात्रि में जैसे ही यूपी के घुघली के समीप पहुंचे तभी अचानक पीछे से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में लालू राम आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसके साथ आ रहे बाकी लोगों ने उसे फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया किन्तु डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लालू राम की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है जिसे गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।वही इस घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।मृतक लालू राम बहुत गरीब परिवार का था पूरे परिवार की भरण करने की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थी।मृतक लालू राम अपने पीछे पत्नी के साथ दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए।वही मृतक के परिजनों ने परिवार कि भरण पोषण हेतु सरकार से सहायता की मांग किया है।पंचायत के मुखिया निर्मला देवी तथा प्रतिनिधि धनन्जय यादव ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही लालू राम के शव लाने के लिए निजी स्तर पर आर्थिक मदद करते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराया तथा पीड़ित परिवार को राशन मुहैया भी कराई गई।उन्होंने बताया कि साथ में आये बाकी लोगों को फिलहाल गांव के ही सरकारी स्कूल में कोरोनटाइन किया गया है।साथ ही मुखिया ने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को पंचायत तथा निजी स्तर से हर सम्भव सहायता प्रदान किया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वरियर्स को समाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल वर्षा कर सम्मानित किया।
Next articleस्पेशल ट्रेन कोटा से पहुंची मोतिहारी, 1646 छात्रों का हुआ भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here