मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी

मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर कोटा से 1646 छात्रों को लेकर चली ट्रेन बृहस्पतिवार को सुबह मोतिहारी बापूधाम स्टेशन पहुची।  जिसमें 550 पुर्वी चम्पारण और 750 पश्चिमी चंपारण  एवं 346 गोपालगंज के छात्र  मौजूद थे मोतिहारी बापूधाम स्टेशन पर पहुंचते ही  छात्रों ने जमकर ताली बजाई।छात्रों को लेकर चली ट्रेन में पूर्वी चंपारण के अलावा पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज के भी छात्र शामिल थे। इन छात्रों को सकुशल घर पहुचाने के लिए पूरे जिला प्रशासन के साथ साथ मेडिकल टीम भी स्टेशन पर मौजूद थी। ट्रेन में छात्रों के बीच ट्रेन में सोशल  डिस्टेंडिग के  साथ प्लेटफॉर्म पर भी सोशल डिस्टेंसिङ्ग का ख्याल रखते हुए इन छात्रों से पहले ट्रेन के बोगी में अपनी अपनी सीटों पर मौजूद रहते हुए एक फॉर्म पर अपनी डिटेल्स भरने को दिया गया। बाद में एक एक कर छात्र ट्रेन से उतरे और अपनी अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करवाई।
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शिर्षक अशोक कपिल ने बताया कि दूसरे जिलो के छात्रों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद नाश्ता का पैकेट दिया जाएगा और बसों से उनके घरों तक छोड़ा जाएगा। वही छात्रों ने भी रेलवे के द्वारा रास्ते मे दी गयी सुविधाओं के साथ साथ मोतिहारी में दी गयी सुविधाओं को भी छात्रों ने जमकर तारीफ किया ।

Click & Subscribe

Previous article‘लॉक डाउन’ में फैजाबाद से पैदल आ रहे एक व्यक्ति की मौत। रेलवे ट्रेक पर चलने के क्रम में घुघली के समीप 4 मई को मालगाड़ी ट्रेन से हुआ था हादसा।
Next articleअनुभवी ए0एन0एम0 के भरोसे चल रहा है आईसोलेशन वार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here