हॉलीवुड के जाने माने स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने एक्शन के बारें में अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि उन्हें नॉन-टॉप एक्शन दृश्यों को फिल्माना पसंद है, ताकि वह इसकी गति को बरकरार रख सकें। हाल ही में क्रिस अपनी डिजिटल फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में बेहद ही शानदार एक्शन करते दिखाई दिए। फिल्म की कहानी टायलर रेक नामक शख्स के सफर को बयां करती है, जो ड्रग माफिया के बेटे ओवी का पता लगाने की कोशिश करता है, जिसका अपहरण ढाका के एक ड्रग माफिया द्वारा किया जाता है। इस फिल्म को कई अलग-अलग जगहों पर फिल्माया गया है और इसके साथ ही इसके क्लाइमेक्स सीन में एक पुल के ऊपर एक जबदस्त एक्शन है।

वहीं, एक्शन से भरपूर इसके क्लाइमैक्स सीन पर बात करते हुए उन्होंने कहा है की, ‘एक्शन नॉन-स्टॉप रहा, लेकिन मुझे यह इसी अंदाज में पसंद है। किसी चीज के लिए इंतजार की लंबी अवधि से आप कई बार इसकी गति को खो देते हैं, खासकर जब कुछ शारीरिक तौर पर जुड़ा हुआ हो।’ वह आगे कहते हैं, ‘लेकिन एक सचमुच के पुल के इस्तेमाल करने का मतलब है कि हम खुद को इससे जुड़ी भावनाओं व एक्शन में पूरी तरह से डुबो लें। मैंने ब्लू और ग्रीन स्क्रीन्स पर बहुत काम किया है और इससे जुड़ने के लिए आपको अपनी कल्पनाओं की बहुत मदद लेनी पड़ती है। पुल ने इस काम को काफी हद तक पूरा कर दिया।

बता दें की थाइलैंड के रात्शाब्युरी में लाट बुआ खाओ ब्रिज पर इस दृश्य को फिल्माया गया है। सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 24 अप्रैल नेटफ्लिक्स पर जारी किया, जिसमें कई भारतीय सितारें भी हैं।

Previous article8 मई 2020
Next articleब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here