कोरोना संक्रमण के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीएम से लॉकडाउन 3.0 से बाहर निकलने की रणनीति बताने की अपील की है।
बता दें, कि देश की अर्थव्यवस्था को खड़ा करने की रणनीति स्पष्ट रूप से बताने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यों को पेश राजस्व घाटे की पूर्ति और कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य संभाल और राहत उपलब्ध करवाने पर हो रहे और अधिक खर्च के एवज में तीन महीने के लिए राजस्व अनुदान देने की मांग को भी दोहराया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति सुरक्षा सीमाओं में रहते हुए कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम के पैमाने तय करने सहित आर्थिक पुर्नोद्धार के लिए भी राह निर्धारित कर सकती है। इस रणनीति को राज्यों के वित्तीय और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए विचारने और एकाग्र करना चाहिए।