मदरलैंड संवाददाता,

छपरा : कोरोना माहमारी में लॉक डाउन के चलते फंसे प्रवासी बिहारियों का श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के घाटकेशर से छपरा जंक्शन पहुंची। तेलांगना से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दिन के लगभग दस बजे छपरा जंक्शन करीब 1250 प्रवासियों लो लेकर  छपरा पहुंची। सभी यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे। सारण जिला प्राशासन के अनुसार ट्रेन में मधुबनी जिला के 723,सिवान के 264 और सारण जिला के 263 यात्री थे। सारण जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन , पुलिस कप्तान हरकिशोर राय एवं सारण सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा छपरा जंक्शन पर प्रवासी यात्रियों की आगवानी की गई। स्टेशन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गई तथा स्टेशन को  गुब्बारो,फूलों से सजाया गया था। छपरा स्टेशन पर पहुँचते ही इन प्रवसी बिहारियों के  सामानो को सेनेटाइज किया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा इनका स्क्रीनिंग जाँच किया गया । सभी को  भोजन और पानी  देते हुए स्टेशन पर खड़ी  60 बसो से एक बस में   20 यात्रियों को  बैठाकर इन्हें इनके गृह जिलों में बनाए गए क्वेरेन्टीन सेंटर में रखने के लिए भेजा गया। ट्रेन आने से लेकर इन प्रवासियों को इनके गन्तव्य तक भेजे जाने तक  सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन , पुलिस कप्तान हर किशोर राय, सारण सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा , जिले के अन्य पदाधिकारी, रेलवे के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल, मेडिकल टीम  मुस्तैद थी। सभी प्रवासियों को सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए बसों द्वारा उनके गन्तव्य तक भेजा गया।

Click & Subscribe

Previous articleप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषिक्षति इनपुट प्रतिवेदन के लिए किसान महासभा का धरना 
Next articleकदवा में डीलर द्वारा कम राशन देने से आक्रोशित हुए लाभुक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here