मदरलैंड संवाददाता,

कटिहार जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हड़ी पंचायत अंतर्गत डीलरों कि मनमानी चरम पर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुम्हड़ी पंचायत के एक मात्र डिलर शिवनारायण साह अनुज्ञप्ति संख्या  21/85 जो अपनी मनमानी और दबंगई के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुम्हड़ी के ग्रामीणों के द्वारा मदरलैंड संवाददाता को बताया कि इनकी शिकायत पहले भी कई बार किया गया है। लिखित आवेदन देने के बावजूद कभी भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इनके द्वारा ग्रामीणों को बोला जाता है कि जहां जाना है, जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आगे लाभुकों ने बताया कि लगातार कई महीनों से हमारे हक का दिया हुआ राशन 2 किलो कर प्रत्येक राशनकार्ड धारियों से काट लिया जाता है। कोरोना जैसी महामारी के समय लॉक डाउन में भी गरीब, मजदूर भुखमरी से जूझ रहे हैं। डीलरों के द्वारा इनको उचित राशन नहीं दिया जाता है। जिले में विभागीय पदाधिकारी के उदासीनता की झलक दिखाई पड़ रही है। जब राशन की दुकान पर कार्ड धारियों के द्वारा हंगामा होने की जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को मिली तो डीलर को फटकार लगाते हुए पूर्ण राशन देने की उनके द्वारा बात कही गई। वही जनवितरण प्रणाली विक्रेता से पूछे जाने पर कुछ नहीं बताया। अपनी गलती को छुपाने के लिए कैमरे के आगे से मुंह फेर लिए। आक्रोशित लोगों को समझाया गया।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासियों के आने के लिए गुब्बारे से सजाया गया है छपरा स्टेशन,  शुक्रवार को (घाटकेशर) तेलंगना से आई प्रवासियों को लेकर ट्रेन।
Next articleडीलर की मनमानी से लाभुक परेशान अनाज में कर रहे हैं कटौती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here