मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – डीएम व एसपी ने स्टेशन पर लिया जायजा, पहुंचे हैं 
कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में फंसे महाराष्ट्र के नंदुरबार से गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र से 1006 लोगों को अररिया लाया गया। जिसमें मजदूर और छात्र शामिल हैं। अररिया स्टेशन पहुंचने पर उनके बेहतर सुविधा को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेते हुए जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक धुरत शायली ने जरुरी निर्देश दिए। जिसमें सामजिक दूरियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जिले के हर प्रखंड के लिय़े अलग अलग काउंटर अररिया रेलवे स्टेशन परिसर में बनाये गए हैं। मजदूर एवं छात्रों के पहुंचने के बाद स्टेशन पर तैनात अधिकारी व डाक्टरों की टीम ने स्क्रीनिंग की।
21 दिनो  के बाद ही जा पाएंगे घर
ट्रेन से उतरे प्रवासियों के चेहरे पर घर लौटने की खुशी देखी गई। स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग बसों से उन्हें उनके प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया, जहां वे 21 दिनों तक रहेंगे। इसके बाद ही अपने परिवार से मिल पाएंगे। ट्रेन से उतरने वाले  में बांका, किशनगंज, भागलपूर जिले के लोग भी शामिल थे । उनके गृह जिला भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी । इनके आने के पहले पहले स्टेशन परिसर को भी सैनिटाइज किया गया ।

Click & Subscribe

Previous articleकोटा से 300 छात्र-छात्राएं पहुंचे अररिया, जांच के बाद सभी ने 21 दिन घर में रहना होगा क्वारेंटाइन ।
Next articleआयुष मेडिकल सर्विस एसोसिएशन बिहार के संयुक्त आह्वान पर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here