मदरलैंड संवाददाता,
नगरा : शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगरा प्रखंडवासियों का हाल-चाल वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जदयू अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन से रूबरू होकर जाना।प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को रमजान का मुबारकवाद दी और अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रखंड के समृद्ध-सामर्थ्यवान व्यक्तियों के आपसी सहयोग से जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है।बाहर से बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे मजदूरों को आर्थिक मदद करने और क्वारंटाइन सेण्टर में बेहतर व्यवस्था करने की जरूरत है।बिहार से बाहर फंसे लोगों की मदद करने के लिए एक-एक हज़ार रूपये लाभार्थियों के खातें में डायरेक्ट ट्रांसफर किया गया जो कि नीतीश सरकार की सराहनीय कार्य रहा इससे लाखों बिहारियों को मदद मिली।मुख्यमंत्री ने सारण जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष एवं जदयू के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी से लड़ाई में लोगों को जागरूक करें, बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपदा राहत योजनाओं को आम जनता को बताएं,लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की और सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है.सरकार लोगों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।