मदरलैंड संवाददाता,

इस वैश्विक महामारी में उपजे समस्याओं को ध्यान में रखकर गिरिडीह में किन्नर समाज की अश्विनी अंबेडकर भी लोगों की मदद के लिए सामने आ गई है। शुक्रवार को अश्विनी ने अपने सहयोगी पप्पू दास कविता देवी पार्वती देवी भेड़िया देवी आदि के साथ मिलकर राजेंद्र नगर के वार्ड नंबर 31 में लगभग 50 गरीब परिवारों के बीच 5 किलो चावल और दाल का वितरण किया। बताया गया कि लॉक डाउन की वजह से गरीब तबके का बेहद बुरा हाल है। लोगों के पास ना काम है, ना अनाज है और ना ही पैसा है। ऐसे में लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि ये अपनी सामर्थ्यता के हिसाब से लोगों की मदद कर रहीं है। आगे भी जहां जरूरत पड़ेगी यह मदद के लिए तत्पर रहेंगी।

Click & Subscribe

Previous articleएइएस,जेई के बचाव के लिए  कमेटी का हुआ गठन
Next articleमरीजों के लिए प्रशासन ने स्टेशन में की एंबुलेंस और व्हील चेयर की व्यवस्था, स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों और मरीजों को भेजा गया घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here