मदरलैंड संवाददाता,

बड़हरिया (सीवान) ।प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला जारी है।वैसे लोगों में शामिल क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या मिली जानकारी के अनुसार 244 पहुंच चुकी है। जिसमें जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया में 244 और महिला क्वॉरेंटाइन सेंटर बीआरसी बड़हरिया में 5 महिला 2 बच्चों समेत कुल 7और हरदिया राजकीय मध्य विद्यालय में कुल 11 लोगों की संख्या पहुंच गई है। सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जो भी लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। सभी के देखरेख की समुचित व्यवस्था की गई है।सरकारी मेनू के हिसाब से समय पर भोजन और रहने के लिए अन्य सुविधाएं दी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ सकती है।इसको ध्यान में रख कर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश से हरदिया राजकीय मध्य विद्यालय में पुरुष क्वॉरेंटाइन सेंटर खोला गया है।इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी रवि शुक्ला भी मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous article3 दिन की नवजात ने जीती कोरोना की जंग
Next articleरिम्स से आज कोरोना के 23 मरीज ठीक हो कर निकले उपायुक्त ने कहा, सभी होम क्वारंटाइन में भेजे गए हैं एवं गाईडलाइन का अनुसरण करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here