मदरलैंड संवाददाता, मानपुर
विगत 5 मई को बिहार सरकार के उद्योग विभाग, हस्तकरघा एवं रेशम निर्देशालय ने अपने ज्ञापांक-461के द्वारा सभी विभाग, सभी विभागाध्यक्ष, सभी प्रमण्डलिय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी को पत्र के द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य के बुनकरो या प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियों से गमछा, वस्त्र आदि का क्रय किया जाए।
उक्त बिषय के आलोक में माननीया वस्त्र मंत्री, भारत सरकार का अर्धसरकारी पत्रांक 1/1/20 डी सी एच एल/कॉर्ड 0 विगत 8अप्रैल को अनुलग्न करते हुए कहा गया है कि राज्यान्तर्गत हस्तकरघा बुनकर समाज आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर एवं पिछङा समुदाय है। कोविड-19 महामारी मदेनजर जारी लॉक डॉन की बजह से उनकी बुनाई क्रिया न के बराबर हो पा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से उद्भूत बिषय परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में राज्य के बुनकर समुदाय को इस परिस्थिति एवं चुनौती से सामना करने हेतु सक्षम बनाने के लिए अनुरोध किया गया है। इस से वास्तविक एवं क्रियाशील बुनकरो के हाथ में नगद रुपये तथा उनके उत्पाद के सापेक्ष प्राप्त हो सकेगा।