मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर 08 ,09 ,11 के  जन वितरण प्रणाली के लाभुक मो हुमायून अरसद , मो अदुसर अली , मो सौकत अली , फैकन सादा , कुलासन शर्मा सह सहित दर्जनों लाभूकों ने मुख्यमंत्री , प्रधान सचिव बिहार सरकार , जिलाधिकारी सहरसा , अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को आवेदन देकर नजदीकि डीलर से खाद्यान्न हटाकर ढाई किलो मीटर दूर डीलर के पास कर दिए को लेकर रोष जताया है । वहीं सभी लाभूकों ने कहा कि हमलोग पूर्व में नजदीकि डीलर मृत्युंजय के पास से खाद्यान्न का उठाव करते थे उसके बाद सुरेश रजक से उठाव करने लगे जो घर के पास ही का डीलर है पर अब आपुर्ति विभाग द्वारा घर से दो किलोमीटर दूर दूसरे मौजा के डीलर राजेश कुमार के पास खाधान्न उठाव निर्धारित कर दिया गया है । जिससे हमलोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा ।  सबसे बड़ी बात यह है हमारे देश कोरोना वायरस जैसे माहमारी से जूझ रहा है और लॉकडाउन भी लगा हुआ है और लॉकडाउन नियम का पालन हेतु हमलोगों को नजदीक डीलर से ही खाधान्न का उठाव की व्यवस्था कराई जाय । अगर हमलोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होते हैं तो इसकी ‌सारी जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी ।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार प्रांतीय खेतियर मजदूर यूनियन ने मजदूरों को खगड़िया से तेलंगाना  भेजने की निन्दा
Next articleप्रवासी लोगों के आवागमन में उपयोग हो रहे बसों को एन डी आर एफ टीम द्वारा किया जा रहा है सेनेटाइजेड-उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here