मदरलैंड संवाददाता , बनना ईटहरी , सहरसा

बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के बादशाह नगर पुल के समीप मो हुसैन की हत्या को बीते सप्ताह बीत चूका है बावजूद पुलिस अब तक उसकी हत्या में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकीं है । जो पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। वहीं छात्र जाप नेता पुनपुन यादव ने शनिवार को मृतक मो हुसैन के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे । जहां मो हुसैन के पिता और उनकी मां से मिलकर ढाढस बढ़ाया। बताते चलें कि बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के बनमा-सुगमा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बादशाह नगर पुल पर बीते शनिवार की देर शाम घात लगाए बैठे अपराधियों के द्वारा मो हुसैन की हत्या कर दिया गया था। जिस को लेकर पूरे अनुमंडल में चर्चा का विषय बना। वही इस हत्याकांड के आठवें दिन बीतने के बाद भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। वही छात्र नेता ने हत्या में शामिल हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से अब आंदोलन करने की घोषण किया है। हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए भले ही ओपी पुलिस लगातार हाथ पेड़ मारती हो लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जिससे यह साबित होता है कि इलाके में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान में है । वहीं इस हत्याकांड से इलाके के जनमानस में डर और भय का माहौल बना हुआ है। छात्र नेता ने इस हत्याकांड को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले रविवार को कैंडल मार्च उसके बाद एक दिवसीय मौन धारण फिर पुतला दहन करके प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन लॉक डाउन का पालन करते हुए किया जाएगा ।

Click & Subscribe

Previous articleतीसरे दिन श्रमिक  स्पेशल ट्रेन शनिवार को छपरा जंक्शन पहुंची।
Next articleअब गर्भनिरोधकों की होगी निःशुल्क सप्लाई, एचडीसी योजना में की गयी बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here