मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जंहा केंद्र सरकार ने पूरे देश मे तीन जोन में बांटते हुए लॉकडाउन घोषित कर रखा है और इसको लेकर सरकार लोगो को लगातार जागरूक भी कर रही है। वहीं अन्य प्रदेशों से आने वाले वाले प्रवासीयों के लिए 21 दिनों ठहरने हेतु शनिवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी और थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने नगर पंचायत स्थित सलखुआ- सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन को नगर का तीसरा क्वॉरेंटाईन सेंटर बना दिया गया । अंचलाधिकारी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासीयों के मद्देनजर नगर पंचायत स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन को क्वॉरेंटाईन सेंटर बना दिया गया । इस विद्यालय में प्रवासियों के ठहरने हेतु पर्याप्त जगह के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी सुरक्षित है । उन्होंने कहा पुर्व से सिमरी बख्तियारपुर के दो क्वॉरेंटाईन सेंटर नगर पंचायत के उच्च विद्यालय और डीसी इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाईन सेंटर चल रहा है । उन्होंने कहा प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संभावना से इंकार नहीं किया सकता है और आने वाले प्रवासियों को सर्वप्रथम 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाईन सेंटर में क्वॉरेंटाईन करना है और साथ ही उनके खाने व रहने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित भी की जाएगी ।