मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – प्रवासी मजदूर को कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने 21 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की है। क्वारेंटाइन सेंटर पर सभी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और है।
अररिया प्रखंड के रजोखर मध्य विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने शनिवार को हंगामा किया। यही नहीं उन्होने एनएच 327ई सड़क को स्कूल के सामने विद्यालय के वेंच डेस्क को रखकर जाम कर दिया।  सेंटर में रह रहे प्रवासियों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पूछने के लिए कोई नहीं आता। लोगों का आरोप है कि सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के पास साबुन तो दूर मास्क तक भी नही है। मजदूरों का कहना है भोजन देने में गड़बड़ी की जा रही है। शुक्रवार की रात का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेंटर में 85 प्रवासी रह रहे हैं। लेकिन खाना मात्र 30-35 लोगों का ही लाया गया। आधे से अधिक भुखे ही रह गए। वहीं मौके पर अररिया आरएस कें थानाध्यक्ष बबन सिंह, एएसआई मंजूर आलम व दल बल कें साथ घटना स्थल पर जाकर मजदूरों कों समझा बुझा कर मामला शांत कराया। शांत कराने के बाद सभी को फिर से क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया।
म० वि०  क्वारेंटाइन सेंटर में नशे में हंगामा कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
कुर्साकांटा  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड 7 अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय को बाहर से आई महिलाओं के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। उक्त सेंटर में वर्तमान में तीन महिला एवं एक किशोरी को रखा गया है । संध्या एक व्यक्ति शराब के नशे में सेंटर के अंदर घुस कर हंगामा करने लगा। जिसको लेकर अंचल अधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने उक्त व्यक्ति पर शराब के नशे में हंगामा करने, महामारी एक्ट व राष्ट्रीय आपदा अधिनियम आदि एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।शुक्रवार की संध्या उक्त केंद्र का निरीक्षण करने बीडीओ मधु कुमारी पहुंची थी। उसी समय एक व्यक्ति क्वारेंटाइन सेंटर के अंदर घुस कर हंगामा कर रहा था। व्यक्ति के पास क्वारेंटाइन सेंटर के अंदर जाने का भी कोई आदेश पत्र नहीं था। हंगामा करते हुए व्यक्ति की जानकारी तत्काल बीडीओ ने थाना अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सदलबल उक्त क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचे। हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पकड़ाए व्यक्ति के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी । पकड़ाया व्यक्ति रतीश चंद्र रमन पिता जगदीश प्रसाद मंडल ग्राम बैरगाछी वार्ड 3 थाना बरदाहा का रहने वाला है। पकड़ाए व्यक्ति को पीएचसी लाया गया जहाँ पर चिकित्सक ने जांच में शराब पीने की पुष्टि की।थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने एवं बिना बैध कागजात के क्वारेंटाइन सेंटर के अंदर प्रवेश करने, नशे में हंगामा करने, सेंटर पर कार्यरत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने, महिला चौकीदार को अपने कार्य करने से रोकने के करण उक्त व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन नहीं मिलने पर हंगामा करते प्रवासी श्रमिक ।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासियों को घर में खाने क्वारेंटाइन सेंटर में बिना रोक घुमने की आजादी।
Next articleसड़क पर जल जमाव से आवागमन बाधित,  ग्रामीणों ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here