मदरलैंड संवाददाता,
बालू खनन पर रोक के बावजूद ग्राम जनपारा एवं लहलादपुर में लगातार चोरी छिपे बालू माफिया द्वारा अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था।
जिला खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बालू माफियाओं पर किया लाखों जुर्माना।
एक सप्ताह पहले भी खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर किया था जब्त।
इस कोरोना को लेकर लॉकडाउन में पुरे पटना जिले में भी लॉकडाउन में बालू खनन पर रोक लगा था।लेकिन बालू माफिया अवैध खनन करने में जुटे थे। जिला खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को रानीतलाब थाने के जनपारा गांव स्थित सोन नदी में हो रहे अवैध खनन के शिकायत पर छापेमारी कर 15 ट्रक जब्त किया हैं।
संबंधित कई बालू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया हैं।जिला खनन की टीम द्वारा कार्रवाई के बाद भगदड़ मच गयी और कई अवैध बालू लदे ट्रक छोड़कर भाग गये।बालू के अवैध कारोबार में जुटे ट्रकों पर लाखों का जुर्माना किया गया हैं।अवैध बालू खनन के जुटे जब्त 15 ट्रकों को रानीतलाब थाना के हवाले कर दिया गया हैं।
मालूम हो की एक सप्ताह पहले भी अवैध खनन में जुटे 2 ट्रैक्टर को जनपारा गांव के समीप पकड़ा गया था।सुत्रों की मानें तो कोरोना को लेकर पुरे देश में लागू 40 दिन से ऊपर के लॉकडाउन में ग्राम लहलादपुर एवं जनपारा में लगातार चोरी छिपे अवैध खनन बालू माफियाओं द्वारा किया जाता रहा हैं।