मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहाँ लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं वही नरकटियागंज में कपड़ा व्यवसायी,हार्डवेयर की दुकाने,बर्तन की दुकानें को सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है नरकटियागंज के भगवति सिनेमा रोड,पुरानी सब्जी बाजार,मुखिया जी चौक सहित अन्य जगहों पर व्यवसायी द्वारा ग्राहक को दुकान में घुसाकर बाहर से सट्टर बन्द कर अंदर ही दर्जनों की संख्या में शारीरिक दूरी का धज्जिया उड़ाकर व्यापारी लॉक डाउन की नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है ऐसे में दुकानदार अपने दुकानों के बाहर रहकर आने वाले ग्राहकों को अंदर भेजकर सरेआम नियमो को तोड़ रहे है ऐसे में व्यवसाई पुलिस प्रशाशन को धोखा नही खुद को धोखा देकर कोरोना नामक बीमारी का दावत दे रहे है ऐसे दुकान के बाहर गाड़ियों को भी दर्जनों की संख्या में देखा जा सकता है प्रशाशन जब आती है तो ग्राहको में भगदड़ मच जाती है वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त दुकानदार द्वारा लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिदिन अहले सुबह दुकान खोला जाता है तथा दर्जनों स्टाफों को एक साथ काम कराया जाता है।लोगो द्वारा इसका सूचना प्रशासन को देते है हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही उक्त दुकानदार दुकान बन्द कर फरार हो जाते है।वही शिकारपूर पुलिस द्वारा गस्ती व माइकिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है लेकिन लोगों द्वारा नजरअंदाज कर लॉकडॉउन की धज्जियां उड़ा कोरोना को दे रहे है दावत!