मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कस्बे और बाजार गुलजार दिख रहे हैं। किराना और दवा के अलावा अन्य वस्तुओं की दुकानें भी खुलने लगी हैं। दुकानदार कोरोना के खतरे से बेखौफ होकर व्यवसाय कर रहे हैं। कस्बों और बाजारों में अधिकतर दुकानदार मास्क और ग्लब्स का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और न ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइज करा रहे हैं। लॉकडाउन में कुछ दुकानों पर छूट मिलने के बाद जिला मुख्यालय से सटे बाजारों में लॉकडाउन का अनुपालन होता नहीं दिखा। चाहे मांझा बाजार हो अथवा बरौली बाजार प्रत्येक बाजार में व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी नजर आयी। इन सब स्थानों पर किराना, मेडिकल, कपड़े, इलेक्ट्रिक सामान, बिल्डिग मैटेरियल, हार्डवेयर, गैस व इलेक्ट्रिक बेल्डिग, मोटर पार्ट्स आदि की दुकानें खुली दिखी। इस बीच बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा अचानक भीड़ बढ़ गई। लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के प्रति भी लापरवाह दिखे। बाजार में निकलने वाले लोग बगैर मास्क के ही सड़क पर घूमते नजर आए। इस बीच कई बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी शारीरिक दूरी की व्यवस्था फेल दिखी। इस दौरान कहीं-कहीं चाय की भी दुकानें खुली दिखी। किसी भी इलाके में पुलिस लॉकडाउन के अनुपालन की दिशा में कार्य करते नहीं दिखी। सड़क पर पुलिस र्किमयों की मौजूदगी का नहीं होना, इसका सबसे बड़ा कारण है।