मदरलैंड संवाददाता, सिताब दियरा(सारण)

लाकडाउन में दुसरे  प्रदेश से आए मजदूरों से अब गांव के ग्रामीणों मे कोरोना का भय सताने लगा है जिससे पूरे गांव मे दहशत का माहौल है।मामला लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैत्रीक गांव सिताब दियरा के लाला टोला का है जहाँ शनिवार के सुबह पांच बजे लाला टोला निवासी नौ मजदूर गांव में कर्नाटक से पहुंचे। यह सूचना जैसे ही गांव में फैली हर कोई हरकत में आ गया किसी ने मुखिया को सुचित किया।सूचना की खबर पर आनन फानन  विकास मित्र  व आंगनवाड़ी सेवीका  ने सभी बाहर से आए मजदूरों के पास पहुंच कर उनसे  बात की और उनका डिटेल लिख कर उच्चाधिकारियों सुचित किया  साथ ही आंगनवाड़ी सेवीका पूनम सिंह ने सभी के घर घर जाकर दरवाजे पर चस्पा चिपकाया ताकि गांव के अन्य लोग चिन्हित के घर सुरक्षित रहे ।प्रखंड से बिना क्वरंटाइन हुए  गांव आने का कारण जब स्थानीय मुखिया  के द्वारा पूछा गया तो  मजदूरों ने कहा की प्रशासन के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से हम लोग क्षुब्ध होकर अपने गांव चले आए इस बात पुष्टि करनेके लिए सीओ रिविलगंज से बात किया गया तो उन्होंने इसे बेबुनियाद बताते हुए मजदूरों पर आरोप लगाया कि सभी मजदूर रात्रि में चुपचाप निकल लिए हैं  माजरा चाहे जो भी यह तो समीक्षा का विषय है। किन्तु जिस कदर बाहर से आए ये मजदूर ग्रामीण गांव में बिना क्वरंटाइन के रह रहे हैं यह खतरनाक हैं इससे पूरे गांव मे दहशत का माहौल है ।सभी गांव के लोग इन लोगो की जल्द से जल्द मेडिकल जांच करवाने की मांग कर रहे हैं ।ग्रामीणों की मांग व कोरोना का संक्रमण देखते हुए सीओ रिविलगंज प्रदीप कुमार सिंहा रिविलगंज थाना प्रभारी अपने दल बल व मेडिकल टीम साथ सभी बाहर से आए मजदूरों सेंटर पर आ कर चेकअप कराया।

Click & Subscribe

Previous articleकैसे भी घर पंहुचना है नहीं बस तो घोड़ा गाड़ी से रांची चल दिए सैकड़ो परिवार
Next articleबड़हरिया स्थित कार्यरत तीनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों को किया गया सैनिटाइज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here