मदरलैंड संवाददाता,
गावां प्रखंड अंतर्गत चरकी गांव के आंगन बाड़ी केन्द्र में हो रहे घोर आनियमता के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को विरोध जाहिर किया है।
इस बाबत बताया गया कि चरकी गांव में कुमारी अंशु आंगन बाड़ी केंद्र की सेविका है और बराबर गायब रहती है एवम् उसके पति द्वारा पोषाहार का वितरण किया जाता हैं। साथ ही बताया गया कि शनिवार को भी गर्भवती महिला समेत अन्य महिला जब महिलाएं को मिलने वाले पोषाहार लेने गई तो सेविका के पति द्वारा गर्भवती महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दिया गया कि कुछ नहीं देंगे जो आप लोगों को करना हो कर लीजिए मेरा कुछ नहीं होगा।और आप लोगों को कुछ सामान नहीं मिलेगा। जिसके बाद सभी महिलाओं ने इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य को दी और साथ ही उनकी सहायता से प्रखंड विकाश पदाधिकारी को आवेदन देते हुए सेविका को हटाने की मांग की है।
इधर जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बराबर अनियमितता बरती जाती है। सेविका बराबर केंद्र से गायब रहती है और पोषाहार वितरण में भी घोर लापरवाही बरती जाती है । इसके साथ ही उन्होंने जिला उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किए है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र को निरस्त कर नए आंगनबाड़ी खोलने की मांग किए है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।