रामविलास कनौजिया

डॉ चन्द्रकांता के माथुर द्वारा रज़क समाज के बंधुओ को राशन वितरण किया गया जो कोरोना महामारी व सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के कारण रज़क समाज सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है । यह वह समाज रोज़ काम प्रेस व कपड़े धोकर शाम को पैसे मिलने पर अपने घर परिवार का लालन पोषण करता है । इस महामारी का दहाड़ी मज़दूर के बाद यदि सबसे अधिक यदि प्रभाव पड़ा है वह रज़क समाज है। परिवार घाटों की बुरी स्थिति से लगातार जुँझ रहा है ऊपर से यह लॉकडाउन जिसकी वजह से परिवारों की स्थिति अत्यन दयनीय हो है। रज़क समाज के उत्थान हेतु सक्रिय व जुझारू समाजसेविका व प्रोफ़ेसर डॉ चन्द्रकांता के माथुर आज कल इन्ही समस्याओं पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में संत गाडगे धोबी सभा के अध्यक्ष राजविलास कनौजिया के सूचना देने पर की खिचड़ी पुर में कई परिवार आर्थिक अभाव से गुज़र रहे है। डॉ चन्द्रकांता के माथुर व समाजसेवी अक्षय अग्रवाल जी , के सहयोग से घाट पर कार्यरत बंधुओ को राशन वितरित किया गया। डॉ चन्द्रकांता के। माथुर , श्री अक्षय अग्रवाल जी , ऐडवोकट अशोक कुमार जी ने घाट पर काम करने वाले लोगों के बच्चों ख़ासकर वह लड़कियाँ जो शिक्षा प्राप्त कर रही है उन से उनकी शिक्षा में आने वाली परेशानियों के बारे में भी वार्तालाप किया । डॉ चन्द्रकांता माथुर ने कहा की किसी भी समाज का विकास का आधार उससमाज का शिक्षित होना है ख़ासकर लड़कियों का क्यूकि रज़क समाज असंख्य प्रकार की कुरतियों से लिप्त है। परम्परागत रीति रिवाज समाज को उन्नति नहीं करने दे रहे । अतः रज़क समाज को शिक्षित व स्वावलम्भी बनना होगा । डॉ माथुर ने सम्पूर्ण समाज को एक जुट होने व साथ साथ रहने की भी बात कही । डॉ चन्द्रकांता के माथुर भारतीय रज़क समाज संघ की भी संरक्षक है। व अक्षय अग्रवाल जी निरंतर समाज की सहायता हेतु अपना सहयोग देते रहते है। सन्त गाडगे धोबी महासभा आपका धन्यवाद करता है।

Click & Subscribe

Previous articleमहाराष्ट्र के नन्दूरवार से आए की लोगों को जांच रिपोर्ट आने तक किया गया क्वॉरेंटाईन 
Next articleक्या जमुई रह पाएगा कोरोना मुक्त 435 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया , जिसमें 356 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here