मदरलैंड संवाददाता, भितहां
सोमवार वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में “लॉक डाउन” बढाये जाने के बाद से देश के विभिन्न भागों में रह रहे प्रवासियो का अपने प्रदेश, गांव में लौटने का सिलसिला निरंतर जारी है। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत भितहां प्रखंड में भी आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर भितहां प्रशासन की टीम इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए क्वारंटाइन कराने में पूरी तरह से दिन रात लगी हुई है। इसके लिए राहत शिविरों की संख्या पिछले तीन चार दिनों में अप्रत्याशित रूप से बढाई गई, ताकि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए इन्हें क्वारंटीन किया जा सके।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में बने दस क्वारंटीन सेंटरों में सोमवार को, खबर लिखे जाने तक 506 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिसमें ,म०वि० बिनहीं में 72 उच्च वि०रेड़हां में95 म०वि० रूपहीं में81प्रा०वि०कोईरीटोला में32 म०वि०लक्ष्मीपुर में68 म०वि०वृतबड़हरा में46 म०वि० गुलरिया में55 म०वि० जिगनही में 32 तथा म०वि०भितहा में25 लोगों को रखा जा चुका है। इसक्रम में आने वाले प्रवासियों के लिए म०वि०खैरवा में भी क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है।साथ हीं श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न सेंटरों पर रखे गए सभी लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया है। अन्य जरूरी चीजों (डिग्निटी कीट) का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।