मदरलैंड संवाददाता, बगहा

बगहा प्रखंड एक के चखनी में स्थापित गुंजन गैस एजेंसी का कालाबाजारी जोरों पर है एक तरफ सरकार कोई भूखा नहीं सोए जिसको लेकर तरह-तरह के लाभुकों एवं जनता के बीच अपनी सहयोग पहुंचा रही है तो वही गुंजन गैस एजेंसी गरीबों को लूटने के चक्कर में मोटी कमाई कर रही है बगहा एएसडीएम सरफराज नवाब ने बताया कि अगर कोई भी कंजूमर गैस एजेंसी से स्वयं जाकर गैस लाता है तो उन्हें ₹623 देना होता है लेकिन उसमें से गैस एजेंसी को 27 रूपया 50 पैसे रिटर्न करना है एवं 16 किलोमीटर गैस एजेंसी के दायरे में कहीं भी गैस देने पर गैस भंडारों द्वारा ₹623 ही लेना है ज्यादा से ज्यादा 16 किलोमीटर के अंदर अगर होम डिलीवरी देते हैं तो ₹625 तक ले सकते हैं तथा लाभुकों के अकाउंट में  सब्सिडी के तौर पर  ₹40 ही  आएंगे वह भी खुदरा नहीं होने के वजह से लेकिन इन सारी बातों को अनदेखा करते हुए लॉक डाउन के बीच गरीब जनता से लूट खसोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही गुंजन गैस एजेंसी  इस मामले का खुलासा तब हुआ जब संवाददाता के द्वारा भेंडर से पूछा गया की गैस एजेंसी पर आकर कंजूमर द्वारा गैस लेने पर कितना पैसा लिया जा रहा है तो गुंजन गैस एजेंसी में वितरण कर रहा भेंडर ने बताया कि ₹625 में पर कंज्यूमर को एक सिलेंडर देकर वितरण किया जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि गैस एजेंसी द्वारा गैस एजेंसी से चंद दूरी पर ही भेंडर  रुपए 625 लेकर वितरण किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है महिला उपभोक्ता को इसमें से 27 रुपय पचास पैसे रिटर्न नहीं किया जा रहा है इस तरह से अगर देखा जाए तो गैस एजेंसी कितनी मोटी रकम की कमाई करती है

Click & Subscribe

Previous articleबिहार के लिए कल से चलेंगे 5 ट्रेनें, ऑनलाइन करना होगा टिकट बुक 
Next articleप्रारंभिक शिक्षक बहाली शुरु कराने को लेकर उठ रही मांग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here