मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी 

बिस्फी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाहर से आने वाले छात्रों मजदूरों को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें  मुख्यालय सहित पंचायत में करीब 425 के आसपास मजदूर है। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिंगिया पश्चिम पंचायत में क्वारेंटाइन बनाया गया हैं जिसमें 5 मजदूर पिछले 1 सप्ताह से रहने की बात बताई गई हैं। बीती रात गांव के ही तेतर राम सहित 5 लोगों ने उसे विद्यालय के क्वारेंटाइन मे रह रहे मजदूरों को यहॉ से भाग जाने की चेतावनी दिया था। लेकिन जब मजदूर विद्यालय से नहीं भागा तो तेतर राम सहित पांच लोगों ने उस पर जान लेवा हमला किया। जिसमें एक ब्यक्ति मो अहमद का सर फट गया सहित कई लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया मनोज झा को दी गई सुचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मनोज कुमार झा ने अभिलम्ब अपने निजी गाड़ी से उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ इलाजरत हैं। वहीं मो अहमद के फर्द बयान पर स्थानीय थाना विस्फी तेतर राम सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना मे प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई हैं। विस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान द्वारा इस बाबत में बताया गया कि सभी आरोपियों पर केस दर्ज उचित कार्रवाई की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleलुधियाना (पंजाब) से 1224 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
Next articleट्रांसमिशन लाइन को दुरूस्त करने को लेकर दो फीडरों में होगा शटडाउन, बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here