मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
मधुबनी:विस्फी प्रखंड क्षेत्र के घाट भटरा गांव स्थित महाराजी बांध संख्या दो का मिट्टी काटकर अपने खेत में मिला लेने का मामला सामने आया हैं। जिसको लेकर सियाराम यादव ने इसको लेकर इंद्रमोहन झा के विरुद्ध अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को लिखित आवेदन दे कर शिकायत किया गया। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ सोमवार को मिट्टी काट रहे स्थल का जांच की उन्होंने बताया कि घाट भटरा गांव निवासी शिवनंदन यादव द्वारा महाराजजी बांध का मिट्टी काटकर गांव के ही इंद्रमोहन झा अपने खेत में मिला रहा है जिसके कारण दोनों के बीच विवाद भी बढ़ गया है इसकी सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, सीआई बसंत कुमार झा, उमेश दास सहित कई कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंच जांच की और मिट्टी काटने पर रोक लगा दी गई एवं दोनों पक्षियों के लोग को जमीन के कागजात जमा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कागज की जांच करने के बाद जमीन की पहचान की जाएगी अगर सरकारी जमीन जो महाराजी बांध संख्या दो का मिट्टी अगर काटकर खेत मिला है तो सही पाये जाने पर उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे।