मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया से जीएसएस, ठकराहां तक 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन में कंडक्टर की स्ट्रिंग का कार्य किया जाना है ताकि विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो तथा सुचारू ढंग से विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। इस हेतु दिनांक-12.05.2020 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक 33 केवी योगापट्टी फीडर का शटडाउन होगा। शटडाउन अवधि में योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायेगी।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया है कि दिनांक-14.05.2020 को भी 33 केवी योगापट्टी एवं नौरंगाबाग फीडर को शटडाउन किया जायेगा। शटडाउन होेने के उपरांत पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। इसी तरह बेतिया नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्र यथा-लाल बाजार, तीन लालटेन, क्रिश्चन क्वार्टर, एमजेके अस्पताल चौक, मीना बाजार, पुरानी गुदड़ी, कालीबाग, संतघाट, खिरिया घाट, बसवरिया, बेलबाग, केआर हाईस्कूल चौक, अम्बेडकर नगर, इमली चौक, सागर पोखरा आदि में भी दिनांक-14.05.2020 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleक्वारेंटाइन में रह रहें प्रवासियो के साथ की गई मारपीट कई लोग घायल।
Next articleपटना में खूनी तांडव, ठाकुरबाडी की जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश मे चली गोलीबारी मे दो लोग हुये जख्मी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here