मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर रविवार की सुबह यूपी से आने वाले लोगों की सूचना के बाद आला अधिकारी और पुलिसकर्मी सजग देखें इस दौरान यूपी रोडवेज से आने वाले प्रत्येक लोगों का चेक पोस्ट और राहत कैंपों पर थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें उनके घर जाने की इजाजत दे दी गई इस संबंध में राहत कैंप पर प्रतिनियुक्त अधिकारी तारकेश्वर पांडे का कहना था कि यूपी से आने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग मेडिकल टेस्ट उनका डीटेल्स उनका जांच और उन्हें भोजन कराने के बाद वसु से उनको उनके गृह जिले जाने की अनुमति दे दी गई है इस संबंध में उनका कहना था कि रविवार को करीब 13 बसों से 427 परदेसियों को उनके गृह जनपद व घर जाने के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यूपी के हापुड़, मुजफ्फरनगर, नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, साहिबाबाद, कानपुर, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से परदेसी सिमा राहत कैंपों पहुंच रहे हैं। उनके आने की सूचना से पहले प्रशासन ने पहले ही चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया था। इस दौरान श्रीकरपुर चेकपोस्ट और सीमा राहत केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी। हालांकि दोपहर यूपी से आए बसों से उतरे लोगो से अफरा तफरी मच गई। क्यूँकि बस से आए परदेसी बस से उतर कर इधर-उधर घूमने लगे। जिनको वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राहत कैंपों में फिर वापस भेज दिया। इस संबंध में मजिस्ट्रेट तारकेश्वर पांडेय का कहना था कि सिवान के लिए 103, दरभंगा के लिए 15, मधुबनी के लिए 8, सीतामढ़ी के लिए 6, शिवहर के लिए 11, छपरा के लिए 36, वैशाली के लिए 33, औरंगाबाद के लिए 21, रोहतास के लिए 4, पटना के लिए 3, नवादा के लिए 5, गोपालगंज के लिए 33, सहरसा 30, मधेपुरा के लिए 2, सुपौल के 6, बेतिया के लिए 19, मोतिहारी के 4, मुज्जफरपुर के लिए 8, कटिहार के लिए 23, अररिया के लिए 18, पूर्णिया के 7, किशनगंज के लिए 3, मधेपुरा 31, लखीसराय, शेखपुरा और बांका के एक परदेसी को उनके गृह जिले के लिए रविवार को भेजा गया है।
राहत कैम्पो को किया पूरी तरह से सनेट्रेज
रविवार को बाहर से आने वाले परदेसियों की सूचना के बाद सरैया स्थित आरबीटी विद्यालय स्थिती सिमा राहत केंद्र को पूरी तरह से सेनटराइज कर दिया गया। इस दौरान पूरे परिसर की साफ-सफाई, छिड़काव, आसपास नाले की सफाई और सुरक्षा मानकों के अनुसार जांच किया गया। वहां पर बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ राकेश कुमार ल, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और कैंप मजिस्ट्रेट तारकेश्वर पांडेय के निगरानी में बसों को भी सेनटराइज कर दिया गया। इस संबंध में अधिकारियों का कहना था कि सरकार के निर्देश और सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के फैसले किए जाते हैंम ताकि इससे कोई कर्मी तथा आम आदमी परेशान ना होम उनका कहना था कि यहां आने वाले प्रत्येक परदेसियों को भोजन पानी और नाश्ते का प्रबंध किया गया है।
क्या कहते है कैम्प मजिस्ट्रेट
इस संबंध में कैंप मजिस्ट्रेट तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि राहत पूरी तरह सुरक्षित है। और इसको समय समय पर पूरी तरह सेनीटाइज किया जा रहा है। और यहां आने वाले प्रत्येक परदेसियों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।