मदरलैंड संवाददाता, संवाददाता मधुबनी
गोपालगंज। कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत देउरिया गाँव के एक 12 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है।विदित हो कि देउरिया गाँव निवासी महावीर सिंह उर्फ पप्पू सिंह का 12वर्षीय पुत्र मनीष सिंह रविवार सुबह 8बजे से घर से गायब था।बताया जा रहा है कि मनीष के चाचा के घर पर पूजा-पाठ का कार्यक्रम था, ऐसे में सभी परिजन उसी कार्यक्रम में व्यस्त थे।परंतु काफी देर तक मनीष के घर पर नहीं दिखने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृत बच्चे की फ़ोटो व डिटेल वायरल कर लोगों से बच्चे को खोजने में मदद की अपील की।साथ ही परिजनों ने इस आशय की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दिया। इस बीच देउरिया गाँव के ही कुछ लोग शाम होने पर शौच के लिए जब झाड़ियों की ओर गए तो मृत बच्चे की लाश झाड़ियों में होने की सूचना प्राप्त हुई।इस खबर के फैलते ही पूरे गाँव में अफरा तफरी मच गई,परिजन रोने लगे।तब तक मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम भी पहुँच गई।घटना स्थल पर पहुँचने के बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया, व घटना स्थल को सील कर मामले की जाँच में जुट गई।इस बीच सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब बच्चे का शव गाँव पहुँचा, तो ग्रामीणों ने डॉग स्क्वायड बुलाने की माँग करते हुए हंगामा कर दिया।जिसके बाद मामले की जाँच हेतु डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुँची।टीम ने पहुँचने के बाद जब जाँच शुरू की तो खोजी कुत्ते की निशानदेही पर बच्चे की हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार दाब घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला।जिसे बरामद करने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने अपनी जाँच को आगे बढ़ाया, और खोजी कुत्ते की ही निशानदेही पर मृतक के पटीदार विष्णुदयाल सिंह के साथ ही उनके दो पुत्रों दयाशंकर सिंह व रविशंकर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।विदित हो कि मृतक बच्चे के परिजनों ने थाने में दिए अपने आवेदन में गिरफ्तार तीन आरोपियों के साथ मुसाफिर अंसारी सहित एक अज्ञात को भी नामित किया है।खबर लिखे जाने तक मुसाफिर अंसारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी।
परिजनों का रो रो का हुआ बुरा हाल
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक की माँ धर्मशीला देवी रोते हुए न्याय की फरियाद कर रही हैं।वहीं मृतक बच्चे के पिता पप्पू सिंह अपनी नौकरी के सिलसिले में बिहार से बाहर हैं।
ईधर स्थानीय प्रशासन ने भी जल्द ही मामले को सुलझा लेने की बात कही है।घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन लगातार हरकत में बना हुआ है।कांड के जाँच हेतु टीम बना कर लगातार छापामारी का दौर जारी है।साथ ही पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।