मदरलैंड संवाददाता,

राजधानी पटना के पालीगंज अनुमण्डल के दुल्हिन बाजार थाने क्षेत्र के लालाभंसारा गाँव स्थित ठाकुरबाडी की जमीन को कब्जाने के लिए वर्षो से चली आ रही वर्चस्व की खूनी खेल जारी है।
इसी खूनी लड़ाई आज कई राउंड चली गोलीबारी मे दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।ईलाज के लिए पी एम सी एच रेफर किया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गाँव मे दहशत और भय का माहौल कायम हो गया है।
 डीएसपी मनोज पांडे घटना स्थल पर पूरे दलबल के साथ पहुँचकर मामले की गहन जाँच मे  जुटे है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार लाला भसारा गाँव निवासी धर्मेंद्र कुमार पर तीन मोटर साइकिल सवार आधा दर्जन से अधिक हथियारों से लैस अपराधियों ने हमला बोलते हुए अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग किया गया।लेकिन इस बीच  धर्मेंद्र कुमार अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।
लेकिन धर्मेंद्र कुमार की मौसा चितरंजन शर्मा को पैर में गोली लगी साथ ही उन्हीं के साथ खड़े दुसरे एक व्यक्ति कासिम चक गाँव निवासी दीपक कुमार को भी गोली लग गया।इस घटना मे दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे ईलाज के पी एम सी एच मे रेफर किया गया है।
वही जानकारी के अनुसार लाला भसारा गाँव निवासी धर्मेंद्र कुमार का ठाकुरबारी की जमीन के लेकर गांव के ही दूसरे लोगो से आपसी विवाद वर्षो से चली आ रही है।इस पुराने आपसी विवाद मे कई बार खूनी खेल हो चुकी है।हत्या भी हो चुकी है।दो वर्षो पूर्व भी धर्मेंद्र कुमार के चाचा की हत्या हुई थी।
कई बार मारपीट भो हो चुकी है।  वही पुलिस इस घटना की जांच मे जुटी है।अपराधियों को जल्द  पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Click & Subscribe

Previous articleट्रांसमिशन लाइन को दुरूस्त करने को लेकर दो फीडरों में होगा शटडाउन, बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
Next articleमहाराजी बांध का मिट्टी काटकर अपने खेत में मिला लेने के मामले में की गई लिखित शिकायत अंचलाधिकारी ने किया जाँच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here