मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। भोरे प्रखंड के रकवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 रामपुर से एक मामला प्रकाश में आया है जा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन कानून के बीच भुखमरी की कगार पर पहुंचे दलित बस्ती के दर्जनों लोगों ने राशन कार्ड में नाम नहीं होने से सड़क पर उतर आए इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान दलित बस्ती के ग्रामीणों ने गोपालगंज डीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। जिला अधिकारी के दिए गए पत्र के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सरकार ने लॉक डाउन कानून घोषित कर दिया पहले से ही, परिवार के जीविका पार्जन को लेकर मजदूरी कर किसी तरह से जीवन गुजर-बसर करते आ रहे थे, राशन कार्ड में नाम नहीं होने के कारण हमें सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिलती है, जिसके चलते आज घर चलाना मुश्किल हो गया है घर के बच्चे बुजुर्ग भुखमरी की कगार पर खड़े हैं लॉक डाउन के चलते रोजगार छिन गया जिस कारण परिवार का दिनचर्या चलाना अब मुश्किल हो गया है, सरकारी कर्मियों से राशन कार्ड को लेकर कई बार आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन पदाधिकारियों ने एक नहीं सुनी ऐसे हालात में हम कहां जाएं।

Click & Subscribe

Previous articleप्रारंभिक शिक्षक बहाली शुरु कराने को लेकर उठ रही मांग।
Next articleकोरोना पॉजिटिव की खबर से फैली सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here