मदरलैंड संवाददाता,
कोरोना पॉजिटिव की खबर जैसे ही जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख व्यवसायिक मंडी रेम्बा में पहुंची चारों ओर सनसनी फैल गई। प्रशासनिक पदाधिकारियों के आगमन के पश्चात लोगों को लगने लगा कि कुछ गंभीर मामला है। जमुआ के बिडियो बिनोद कुमार कर्मकार तथा हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय दल बल के साथ सोमवार अहले सुबह रेम्बा स्थित कौराइन सेंटर में पहुंच गए बताया जाता है कि मिर्जागंज में लिए गए सेम्पल में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला और उसकी पहचान रेम्बा पंचायत अंतर्गत मंझलीटाँड गांव के एक व्यक्ति के रूप में की गई। सुबह आले सुबह 108 एंबुलेंस सेवा से उसे ग्रामीणों द्वारा बनाए गए कौराइन सेंटर से गिरिडीह ले जाया गया मछलीटॉड तथा बसकुपाय गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा खोरी महुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, सीएस अवधेश कुमार सिन्हा ,तथा एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, मंझली टांड पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया सी एस के निर्देश पर मेडिकल टीम के सदस्यों ने क्वारंटीन भवन में रह रहे चार लोगों का सैम्पल तथा उन लोगों को भोजन पहुंचा रहे और लोगों का सैम्पल लिया। उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने कहां की सतर्कता ही बचाव का रास्ता है और यहां के लोगों ने कोरोना के जंग में बेहतर काम किया है। गौरतलब हो कि रेम्बा में ग्रामीणों के द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए दस क्वारंटीन सेंटर पूरे पंचायत में बनाया है। सेंटर मैं रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज सूरत में रहकर मजदूरी करता था और वह वहीं से आया है। पदाधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के निर्णय को सराहा मौके पर जमुआ सीओ रामबालक कुमार, जमुआ के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार दुबे, मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु राम, अनूप गुप्ता, भिखारी राम ,एएनएम आराधना कुमारी ,अजय पासवान, प्रणव पाठक ,प्रमेश्वर ऊँराव ,सहित जिला मेडिकल टीम के सदस्य थे