मदरलैंड संवाददाता, देवघर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई देवघर जिलान्तर्गत कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एहितयात और सुरक्षा के तौर पर एक बार और दोनों मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसके पश्चात मरीजों को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा।
 इसके अलावे दोनों गांव के सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच लगातार की जा रही है। साथ ही दोनों संक्रमित मरीज कहां-कहां गया है, किससे मिला है, इससे जुड़ी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वस्थ विभाग द्वारा लगातार की गई है, ताकि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया जा सके।
■कोरोना संक्रमित दोनों मरीज के सभी परिजनों की जांच पूरी:- उपायुक्त…..
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित मरीज के सभी परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। ज्ञात हो कि नारंगी और डकाई पंचायत के दोनों मरीज के सभी परिजनों को चिन्हित कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जो कि हम सभी के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।

Click & Subscribe

Previous articleलाॅक डाउन में खाली समय का करें सदुपयोग,प्रकृति और इंसानों के बीच के दूरी को कम करने का करें प्रयासः उपायुक्त
Next article1 जून से गरीबों के लिए मोदी सरकार की यह योजना होगी लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here