कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बार फिर जीवन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी पहले शुरुआत रेलवे की तरफ से की गई है और 12 मई से दिल्ली से कुछ ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले की पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने प्रशंसा की है और कहा है कि आगे भी यही रणनीति अपनानी चाहिए।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार के द्वारा यात्री ट्रेन की शुरुआत करने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। यही तरीका सड़क और हवाई यातायात के लिए भी अपनाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधि को शुरू करने का एक ही मात्र तरीका है कि रेल-सड़क और हवाई यातायात को धीरे-धीरे यात्रियों और सामान के लिए खोल दिया जाए।

बता दें कि रविवार को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से जानकारी दी गई थी कि 12 मई से दिल्ली से 15 ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत होगी। इसके लिए 11 मई की शाम चार बजे से बुकिंग आरम्भ हो जाएगी, हालांकि रेलवे स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। जिन ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है, वो केवल एसी कोच होंगी और राजधानी एक्सप्रेस होंगे।

Previous article11 मई 2020
Next articleमहाराष्ट्र में 21 मई को चुनाव, सीएम ठाकरे बगैर चुनाव के ही बन सकेंगे एमएलसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here