मदरलैंड संवाददाता,
जिले के ठकराहा प्रखण्ड में पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग मे चल रहे एनटीरोज कार्य मे अब तक सुधार नही होने से आक्रोशित ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया ।ग्रामीण अभिषेक तिवारी, रोहित तिवारी,संजय यादव, हरीलाल गोंड,चन्दन यादव शेखर कुशवाहा पंकज यादव, आदि दर्जन भर ग्रामीणो ने बताया कि पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग मे चल रहे एनटीरोजन कार्य मे घटिया और कमजोर प्रकोपाईन तथा बोल्डर कैरेटीगं मे अनियमितता की सुधर कर सम्बंधित एसडीओ व जेइ सहित संवेदक के खिलाफ कारवाई की मांग कार्यापालक अभियंता रामेन्द्र सिंह से की गई थी।ग्रामीणों की शिकायत पर कार्य कमजोर व टूटे फूटे प्रकोपाईनको बदलने सहित बोल्डर कैरेटीगं मे व्यापक मात्रा मे सुधार करने का आश्वासन दिया था लेकिन कार्यापालक अभियंता के द्वारा कार्य मे सुधार किये जाने के अश्वासन के बावजुद एन्टीरोजन कार्य मे उपयोग किये जाने वाला घटिया और कमजोर प्रकोपाईन अब तक नही बदला गया है जबकि एसडीओ और जेई के मौजुदगी मे आज भी पेटी कान्ट्रेकर्स के द्वारा उसी टुटे फुटे प्रोकपाईन को लगाया जा रहा है वही अभियंताओ की मनमानी और उदाशिनता कारण बोल्डर कैरेटीगं मे सामने आई गडबडी को भी सुधार नही किया जा रहा है और मनमानी ढंग से कार्य जारी है।वही ग्रामीणो ने बताया कि एन्टीरोजन कार्य मे गडबडी सामने आने के बाद कार्यपालक अभियंता से लगातार जांच की गुहार लगाई जा रही है लेकिन वहा मौके पर नही पहुच रहे हैं दुरभाष पर केवल जांच का आश्वासन दे रहे है और एन्टीरोजन कार्य संवेदक के मर्जी के अनुसार प्रगति पर है जबकी मौके पर मौजुद एसडीओ और जेई संवेदक व पेटी कन्ट्रेक्टर के आगे बौना बने हुवे है।ई•राहुल तिवारी व अभिषेक तिवारी ने बताया कि क्षेत्र को गंडक की तबाही से बचाने के लिए सरकार तटबंध की सुरक्षा पर लाखो रुपये खर्च कर रही है बावजुद कार्यस्थल पर कार्य की गुणवत्ता को देख ग्रामीण बाढ़ की आशंका को ले भयक्रांत है वही ग्रामीणो ने बताया कि काफी दिनो से जीएच प्रभाग मे टीके है ये अभियंता स्थानीय पेटी कान्ट्रेक्टर्स के मेल मे आकर बाहरी कॉन्ट्रैक्टर्स पर दबाव बना कर काम दिला देते है ऐसे मे अभियंताओ और संवेदक के बीच कमीशनखोरी के चक्कर मे ये अभियंता व पेटी कन्ट्रकटर्स क्षेत्र की सुरक्षा को दरकिनार कर देते है।