मदरलैंड संवाददाता,

आज सोमवार को छात्र संघ एसएफआई जिला इकाई बेतिया के प्रतिनिधि मंडल ने बेतिया पुलिस अधीक्षक से बैरिया थाना कांड संख्या 190/20 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग किया। जिला संयोजक अभिमन्यु राव ने इस हत्या के पीछे सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। इस डबल इंजन की सरकार में राज्य के अंदर आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अपराधी बिना डर भय के खुले में घूम रहे हैं और लोगो को डरा धमका रहे हैं।
वही जिला सहसंयोजक सोनू चौबे ने कहा कि विगत 28 अप्रैल को जफरुद्दीन गद्दी की हत्या गांव के ही कुछ लोगो ने मिलकर मार पीट कर कर दी। मृतक के पुत्र द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के  बावजूद भी घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी उसमे से एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई। इन बढ़ते हत्याओं के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वही मृतक के परिजनों में डर का माहौल है, आरोपियों द्वारा बार बार केस उठाने एवं गवाही नही देने के लिए बार बार धमकाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही करना एवं मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया नही कराना बहुत ही चिंतनीय है। जो कि सरकार एवं प्रशासन पर सवाल उठा रहा है। छात्र संघ एसएफआई पुलिस अधीक्षक से मांग करती हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराया जाय। जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही होती है तो एसएफआई आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Click & Subscribe

Previous articleनेपाल के नारायण घाट में फंसे पश्चिमी चंपारण के प्रवासी मजदूर,  भारत सरकार से मदद की लगाई गुहार
Next articleइंसान को एक दूसरे के दर्द का एहसास दिलाता है माहे रमज़ान :ज़ाकिरा कुलसुम ज़हरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here