मदरलैंड संवाददाता,

प्रखण्ड क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के वार्ड 13 अहीर टोली छौरहिया में मंगलवार के दिन ग्रामीणों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।मुख्य सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी।ग्रामवासियों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से है।चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते है और अस्वासन देकर चले जाते है की सड़क बन जायेगा पर चुनाव बीतने के बाद कोई पूछने तक नही आता है।ग्रामीणों का कहना है कि अभी बरसात भी नही शुरू हुई है हल्की बारिश में ही सड़क जलमग्न हो गया है पानी के जलजमाव के चलते गन्दा पानी से कई गम्भीर बीमारी होने की खतरा बना रहता है।इस सड़क के बदहाली से लगभग दो हजार के आबादी के लोग परेशान है।यही सड़क मात्र गांव से निकलने का सड़क है जिससे काफी परेशानी हो रही है।इस प्रदर्शन करने वालों में किशोर यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, असगर मियां, शिवनाथ यादव, प्रदीप यादव नागिन्दर यादव आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

Click & Subscribe

Previous articleमदनपुर पंचायत के हर घर व सार्वजनिक स्थानों को किया जा रहा सेनिटाइज एवं हर आने जाने वाले मार्गों पर दंडाधिकारी व पुलिस तैनात , क्वॉरेंटाईन सेंटरों पर खेल सामग्री की गई व्यवस्था
Next articleप्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में हो रही प्रदेश वापसी राजकीय विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर में किया तब्दील।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here