मदरलैंड संवाददाता,
कोविड -19 महासंक्रमण के बीच दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूरों की प्रदेश वापसी शुरू हो गयी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बगहा प्रशासन के द्वारा बगहा दो प्रखंड के पंचायत राज खरहट त्रिभौनी में स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुआ को कवारेंटन सेंटर में तब्दील किया गया है।सूत्रों की मानें तो विभाग के ज्ञापांक 413 दिनांक 5/ 5 /2020 के आलोक में इस विद्यालय का चयन किया गया है। सेंटर के व्यवस्थापक अमरेंद्र प्रकाश ने बताया के विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बंनाये जाने की जानकारी उन्हें बीते सोमवार के सुबह बीआरसी में पहुंचने के बाद विभागिय पत्र से प्राप्त हुआ। आदेश के आलोक में विद्यालय के अंदर उसी दिन से मानकों के अनुरूप कार्य शुरू किया गया। पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि बृजबिहारी यादव एवं वार्ड सदस्य 6 के सिकेन्द्र यादव द्वारा सेंटर पर पहुंचे 30 प्रवासियों को रात में भोजन की व्यवस्था की गई। अगली सुबह मंगलवार को उनकी नाश्ते का बंदोबस्त पंचयात स्तर पर की गई ।उन्होंने यह भी बताया के इस विद्यालय के दिनेशचंद्र वर्मा, सत्यनारायण राय, ऋषि देव प्रसाद ,रंजीत कुमार गुप्ता शिक्षकों को इस सेंटर पर प्रतिनियुक्त किया गया हैं।