मदरलैंड संवाददाता,

मोतीहारी:- जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को परियोजना पाठशाला के अंतर्गत श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में श्रम अधिक्षक राकेश रंजन एवं श्रम पदाधिकारियों के द्वारा जिले के अनेक प्रखंडों में चल रहे क्वारंटाइन सेंटरों का भ्रमण कर विभाग द्वारा मजदूरों के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा इन योजनाओं से लाभ उठाने कि बात अधिकारियों द्वारा बताई गयी।

अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों को बाहार भवन तथा अन्य दूसरे सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही सोलह तरह की योजनाओं के बावत विस्तार से जानकारी साक्षा कि गयी।बताया गया कि मनरेगा व निर्माण श्रमिकों के के तौर पर एक वर्ष में न्यूनतम नब्बे दिनों तक कार्य करने वाले 18-60वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को निबंधित किया जाता है।
 निबंधित होने के लिए श्रमिकों को विहित प्रपत्र में  आवेदन के साथ घोषणा पत्र,आधार कार्ड,  बैंक खाता, दो फोटो तथा 50रूपये शुल्क के रूप में जमा करना होता है।
वहीं क्वारंटाइन सेंटर रह रहे प्रवासी श्रमिकों के कार्य कुशलता, कार्य की प्रकृति, कार्य में दक्षता तथा कौशल के विषय में जानकारी ली गई।

Click & Subscribe

Previous articleलूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Next articleएक्यावन कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट “निगेटिव”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here