मदरलैंड संवाददाता,

बस रिजर्व कर मध्यप्रदेश से मोतिहारी पहुंचे प्रवासी, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप।
मोतिहारी:-लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की है। ट्रेन से विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाया जा रहै।. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं भी हैं जो खुद से व्यवस्था कर घर वापसी कर रहे हैं।इस क्रम में मध्यप्रदेश से बस रिजर्व कर 32 लोगों का जत्था मोतिहारी पहुंचा।
#एमपी सरकार के ट्रैवल पास से पहुंचे थे मोतिहारी।
इसको लेकर मध्यप्रदेश से वापस आए प्रवासी रोहित ने बताया कि वे लोग एमपी सरकार के ट्रैवल पास से यहां तक पहुंचे।. अपने इलाके में ही उन लोगों को पुलिस ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश से बस भाड़ा करके आए 32 लोगों का जत्था जब मोतिहारी पहुंचा।. तो जिले की सीमा के पास डुमरिया घाट से हीं उनके लिए परेशानियां शुरू हो गई। जिले के सीमा में प्रवेश करने के बाद डुमरियाघाट पुलिस ने उनलोगों का गालियों से स्वागत किया और कागजों की जांच करके आगे भेज दिया।
#परेशान प्रवासी कामगारों ने सुनाई आपबीती
प्रवासियों ने बताया कि डुमरियाघाट से शुरु हुए परेशानियों ने मोतिहारी तक पीछा नहीं छोड़ा। यहां से वहां उन लोगों को बस लेकर पूरा शहर दौड़ाया गया।थक हारकर वे लोग छतौनी थाना के पास रुक गए और अपनी आपबीती सुनाई। उनलोगों ने बताया कि मध्यप्रदेश से चलने के बाद जिस राज्य से वे लोग गुजरे। उन्हें हर तरह की मदद दी गई।. लेकिन अपने हीं राज्य में उनके साथ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने गलत व्यवहार किया।
गौरतलब है कि बस में मोतिहारी के अलावा अन्य जगहों के लोग भी सवार थे।जो लोग मध्यप्रदेश सरकार से प्राप्त ट्रैवल पास से बस से मोतिहारी पहुंचे थे।बस से आये हुए लोग मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में रहकर काम करते थे।

Click & Subscribe

Previous articleआइए मिलकर कोरोना को हराएं और देश को जीता है—अयांश सिंह
Next articleबिजली बिल जमा करने को पेमेंट काउंटर खुले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here