मदरलैंड संवाददाता,
राजधानी पटना के पंडारक प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय में क्वारेन्टाईन किए गए अप्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल काटा है। पंडारक के राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वारेन्टाईन सेंटर की इंतजाम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई कुर्सियां तोड़ दी गई है।
इस दौरान क्वारेन्टाईन किए गए लोगों ने बताया कि केंद्र पर कोई इंतजाम नहीं है। खाना समय पर नहीं मिलता है, शौचालय गंदा है और पीने का पानी नहीं है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों ने तोड़फोड़ करने के बाद एनएच 31 पर आकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को समझाया।
बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में स्थानीय नेता का नाम आ रहा है जिसने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को उकसा कर तोड़फोड़ करने के लिए कहा। पुलिस प्रशासन ने उक्त नेता को पहचान करने का दावा किया है। एक अधिकारी ने कहा कि इस सेंटर से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिस कारण रसोईया और स्वीपर सब फरार है।