मदरलैंड संवाददाता, देवघर

 अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट का निर्माण कराये जा रहे संवेदक के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित संवेदक को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया है कि एयरपोर्ट का निर्माण के लिए कार्यरत सभी मजदूरों को तत्काल खाने-पीने जैसी मूलभूत आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय एवं उन पर घर जाने हेतु किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाय वरना उक्त निदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर पूरे देवघर में धारा 144 लागू है। ऐसे में पिछले दिनों जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एयरपोर्ट में काम कर रहे लगभग 200 मजदूरों द्वारा कुण्डा थाना के पास आकर अपने गृह राज्य जाने हेतु मांग किया जा रहा है, जिस पर  अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, देवघर एवं दण्डाधिकारी व कुण्डा थाना प्रभारी को दिये गये निदेश के आलोक में संबंधित पदाधिकारी  द्वारा स्थल पर पहुॅचकर सभी मजदूरों को आश्वस्त किया गया था कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह राज्य के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सभी को वापस भेजने की कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद सभी मजदूर वापस अपने स्थल पर चले गये। परन्तु  दिनांक-11.05.2020 को लगभग 200 मजदूरों के द्वारा कुण्डा थाना के पास पहुॅचकर उन्हें वापस उनके घर भेजने की मांग की गयी एवं उनलोगों के द्वारा बताया गया कि उनके संवेदक द्वारा उनलोगों को खाने-पीने की सुविधा एवं मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है एवं उनके पास अब अपने घर वापस जाने के अलावे कोई विकल्प नहीं है।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना की जंग में युवा रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा ने किया योगदान, डीएम को सौंपा 12 हजार का चेक
Next articleपटना पहुंचे तेजस्वी यादव, विरोधियों को लिया आड़े हाथों,राजद ने कहा तेजस्वी फोबिया से ग्रसित लोगों के दिमाग का स्क्रीनिंग जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here