मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार, पटना

 देशव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात पटना पहुंचे हैं। सरकार ने उनको लॉक डाउन के बीच वापस आने के लिए स्पेशल अनुमति दी थी।
 वही तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही जदयू ने व्यंग बाण चलाते हुए लगातार हमले कर रहे हैं।
  बिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार बिहार आ गए हैं। अब तक नहीं पता वह किस मांद में छुपे हुए थे। मंत्री ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर वह हमारी आलोचना कर रहे थे अब जाइए वहां रहिए और देखिए कि हमारे सेंटर में किस तरह की व्यवस्था है।
 वहीं जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नियम के मुताबिक राज्य से बाहर से आने पर 21 दिनों का क्वॉरेंटाइन होता है। आप भी नियम से भाग नहीं सकते। आप तो प्रतिपक्ष के नेता हैं।
 इधर तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव लॉक डाउन में दिल्ली में फंस गए थे। वह नहीं आ रहे थे तो हमारे विरोधी परेशान थे। अब वह पटना पहुंच गए हैं तो हमारे विरोधियों के पेट में दर्द है।
 मृत्युंजय तिवारी ने कहा पहले तो तेजस्वी यादव के फोबिया से ग्रसित लोगों के दिमाग का स्क्रीनिंग कराना जरूरी है। इनको यह पता होना चाहिए कि तेजस्वी यादव के कारण ही छात्र मजदूरों की घर वापसी हो रही है। राजद के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने तो हाथ ही खड़े कर दिया था। तेजस्वी यादव परेशानियों में जनता के बीच खड़े रहे। स्वभाविक है विरोधियों के पेट में दर्द होगा।
 गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लाँक डाउन की वजह से 56 दिनों से बिहार से बाहर थे और वे लगातार बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठाते रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleपलायन कर रहे मजदूरों को को समझा के संवेदक निर्देशित किया गया है कि एयरपोर्ट का निर्माण के लिए कार्यरत सभी मजदूरों को तत्काल मूलभूत आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराए:-अनुमंडल पदाधिकारी
Next articleक्वॉरेंटाइन कैंप में आवासित प्रवासियों को प्रतिदिन दिया जाएगा एक ग्लास दूध: डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here