मदरलैंड संवाददाता, रत्नेश कुमार,पटना
पटना क्षेत्र के दुल्हिन बाजार में बर्षों से चली आ रही विवाद में आपस में भिड़े लड़के,तबाड़तोड़ छः गोली लगने के बाद घटना स्थान पर ही हुआ मौत।
आप को बता दे कि यह घटना देर शाम हरेरामपुर के पास यह वारदात हुआ।गुड्डू कुमार (20वर्ष) पिता-संजय यादव ग्राम सदाबह के रहने वाले थे।जो हर शाम अपने दरोगा कि दौड़ पुरी करने के लिए।अपने गांव के ही सड़क पर रोजाना शुबह और शाम दौड़ने जाते थे।
बीते शाम वह सदाबह से दौड़ते हुये जैसे ही वह हरेरामपुर गांव के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगाए कुछ लोग बैठे थे।जैसे ही गुड्डू उनलोगों के पास आया ताबड़तोड़ छः गोली उसके शरीर में इनलोगों ने उतार दिया।गोली गुड्डू के पेट,छाती,बाह और गर्दन मे जाकर लगी।वार बहुत नजदीक से किया गया था।गुड्डू वहीं जमीन पर गिरकर दम तोडं दिया।साथ में उसका छोटा भाई भी दौड़ रहा था।गोली कि अवाज सुनकर दौड़ कर आया तो देखा कि उसका भाई दम तोड़ चुका था।पास खड़े लड़को को वह पहचान गया।वह उनलोगों के साथ हाथापाई भी कुछ देर तक किया अंत में लोगों के आने का आहट सुनकर सभी भाग गये।
मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू के पिता मुम्बई में सेठ के यहां गाड़ी चलाते हैं।वह इस लॉकडाउन में वही फसें हुये हैं।सभी गांव वाले घटना स्थान पर पहुंचे,मॉं के साथ आई महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था।गांव वाले के द्वारा रानीतलाव थाना प्रभारी को सुचना दिया गया।
यह सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज पाण्डेय, रानीतलाव थाना प्रभारी,दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी,पालीगंज थाना प्रभारी, बिक्रम थाना प्रभारी और अपने दल बल के साथ घटना स्थान पर पहुंचकर उग्र भीड़ पर काबू पाया।जब वे घटना स्थान पर पहुंचे तो वहां दो जिन्दा कारतूस गिरा हुआ पाया और छः खाली खोखा वहां सड़क पर मौजूद था।लोगों ने यह जानकारी दिया कि हाथापाई में जमीन पर जिन्दा कारतुस गिर गया।
डीएसपी मनोज पाण्डेय आसपास के गांव में छापेमारी कर दो लड़के को धर दबोचा और दो भाग गये। लड़के के परिवार को साथ ले कर पालीगंज चले गए।देर रात आकर पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव(बच्चा बाबू) पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हिम्मत और साहस के साथ आगे की कारवाई करने को कहा।इनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज भेज दिया गया।इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है।आसपास के लोगों में डर बना हुआ है।