मदरलैंड संवाददाता, जमुआ / प्रतिनिधी
जमुआ थाना क्षेत्र के मेंढ़ोचपरखो पंचायत के ग्राम चनमनो में कोरोना का एक पोसिटिव केस मिलने के बाद गांव को मंगलवार को सील कर दिया गया।प्रशासन हाई एलर्ट हो गया।डीसी राहुल कुमार सिन्हा एस पी सुरेंद्र झा सहित जिले भर के आलाधिकारी ग्राम चनमनो पहुंचे।स्थिति का जायज़ा लिया।गांव को सील करने का निर्देश खोरीमहुआ के एस डी एम धिरेन्द्र कुमार सिंह एवं जमुआ के अंचलाधिकारी रामबालक कुमार को दिया।मौके पर एस डी पी ओ खोरीमहुआ नवीन कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम,जमूआ के बी डी ओ बिनोद कर्मकार,जमुआ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे,जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित पदाधिकारियों की टीम पहुंची थी स्थानीय जन प्रतिनिधि एंव समाजसेवी भी मौजूद थे
पूरे चनमनो ग्राम में धारा 144 लागू किया गया और ध्वनीविस्तारक यंत्र से पुरे ग्रामीण को सुचित किया गया कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकले पुरे गांव को सेनीटाइज किया गया