पूर्व पीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स से छुट्टी दे दी गई है. बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार रात को उन्हें भर्ती कराया गया था. मनमोहन सिंह को AIIMS के कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में रखा गया था. डॉक्टर उनकी सेहत पर निगरानी रख रहे थे. फिलहाल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को रविवार रात एम्स में एडमिट कराया गया था. दिल्ली एम्स की तरफ से सोमवार को जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन के अनुसार, बेचैनी की शिकायत होने के बाद उन्हें एम्स लाया गया था. उनको बुखार है. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 24 घंटे से ज्यादा वक़्त तक दिल्ली एम्स में इलाज हुआ. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया गया , जिसमें वह स्वस्थ पाए गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अस्पताल में एडमिट होने पर कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.