मदरलैंड एजेंसी,
नई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे ने 1 मई से अब तक 542 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाकर लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 6.48 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की माने तो श्रमिकों को तेजी से घर पहुंचाने के वास्ते रेलवे अब प्रतिदिन सौ श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। अभी तक चलाई गई 542 ट्रेन में से 448 अपने गंतव्य पर पहुंच गई हैं और 94 रास्ते में हैं। गंतव्य पर पहुंची 448 ट्रेन में से उत्तर प्रदेश में 221, बिहार में 117, मध्य प्रदेश में 38, ओडिशा में 29, झारखंड में 27, राजस्थान में 4, महाराष्ट्र में 3, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में 2-2 और आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1-1 ट्रेन पहुंची है। शुरुआत में किसी भी स्टेशन पर इन ट्रेनों के रुकने की योजना नहीं थी, लेकिन सोमवार को रेलवे ने घोषणा की है कि गंतव्य राज्यों में अधिकतम तीन स्टेशनों पर रुकने की अनुमति दी जाएगी। अंबाला छावनी क्षेत्र के निकट मंगलवार को अंबाला-जगाधरी राजमार्ग पर एक कार की चपेट में आने से पैदल ही बिहार जा रहे श्रमिक की मौत हो गई। एक अन्य प्रवासी गंभीर घायल हो गया। मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है। प्रवासी श्रमिकों के एक समूह ने पुलिस को बताया कि वे सभी लुधियाना की कंपनी में काम करते थे।