भारत में कोरोना वायरस कई प्रयासों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु के साथ ही राजधानी दिल्ली में बढ़े हुए मामलों ने देश के आंकड़ें को बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस महामारी से अब तक 2,293 लोगों की मौत हुई है और 70,756 लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक 23,938 लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों में सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह आठ बजे तक के मामले शामिल हैं।

 

कोरोना को लेकर आंकड़ों में अंतर की वजह से राज्यों से केंद्रीय एजेंसी को आंकड़े मिलने में देरी हो रही है। इसके अलावा कई एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े जुटाती हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली जानकारियों के मुताबिक मंगलवार को 3,432 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,132 हो गई है। इस महामारी से अब तक 2,338 लोगों की जान भी गई है। मंगलवार को 115 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे ज्यादे महाराष्ट्र में 53, गुजरात में 24, दिल्ली में 13, बंगाल व तमिलनाडु में आठ-आठ, तेलंगाना व राजस्थान में दो-दो और उत्तर प्रदेश, पंजाब व मध्य प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में और 1,026 कोरोना के मरीज मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 24,427 पर पहुंच गई है। इसमें से मुंबई में ही साढ़े 14 हजार से ज्यादा मरीज हैं। मंगलवार को भी नए मामलों में 426 मुंबई में ही मिले और 53 में से 28 मौतें भी मुंबई में हुईं।

Previous articleदेशव्यापी बंदी के बाद फिर से दौड़ेगी उम्मीदों की रेल
Next articleभारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here