मदरलैंड संवाददाता,
सीवान।सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड के 28 अत्यंत गरीब जीविका दीदियों को दो-दो हजार रूपए की आकस्मिक राशि का भुगतान गोरेयाकोठी प्रखंड के वीपीएम कमलेश कुमार निरंजन, समुदाय समन्यवक और कम्युनिटी मोब्लाइजर एवं बुक कीपर आनन्द कुमार शर्मा ने किया। आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि हेतिमपुर और जामो पंचायत में कुल 34 अत्यंत गरीब जीविका दीदिया है, जिनके बीच सतत् जीविकोपार्जन योजना से सहायता राशि प्रदान की। कोविड-19 में सुरक्षा के लिए सक्रिय सिपाही की भूमिका निभा रही है जीविका दीदियां क्षेत्र में हर प्रकार से लगी हुई है।जीविका दीदियां बड़े पैमाने पर मास्क बनाने में लगी है अब तक प्रखंड में प्रति कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध करा चुकी है और प्रत्येक ग्राम संगठन में 100-100 मास्क वितरण कर चुकी है।